बदायूं, अगस्त 9 -- पंखे से करंट लगने से युवक की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब युवक घर पर सो रहा था और रात करीब दो बजे टॉयलेट करने के लिए उठा। अचानक उसका पैर बिजली से चालू पंखे से छू गया, जिससे करंट का तेज झटका लगा और वह अचेत होकर गिर पड़ा। परिजन जब तक कुछ समझ पाते, युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। युवक की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिवार में कोहराम मचा है। हादसा कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गांव नेता झूकसा का है। गांव के रहने वाले सुनील कुमार 26 वर्ष पुत्र राम प्रसाद मौर्य अपने घर पर सो रहा था। रात में टॉयलेट लगी तो उठा, इसी दौरान पंखे से उसका पैर टच हो गया और उसे करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सुनील की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू...