सुल्तानपुर, नवम्बर 16 -- कुड़वार, संवाददाता। घर के अंदर पंखे के सहारे किशोरी का शव लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव से जुड़ा है। जहां रविवार दोपहर में गांव निवासी सोलह वर्षीय किशोरी का शव घर के अन्दर पंखे के सहारे दुपट्टे से लटका मिला। जिसे देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक किशोरी कक्षा 10 की छात्रा थी। प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...