फिरोजाबाद, जुलाई 5 -- नारखी के बछगांव में पंखे में करंट आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बछगांव में एक युवक ने गुरुवार की देर रात गर्मी होने पर पंखा चलाया। जैसे ही युवक ने पंखा को लगाया तो उसमें करंट दौड़ गया। इससे युवक की मौत हो गई। जितेंद्र कुमार उर्फ बंटी शंखवार 22 को परिवार के लोग चिकित्सक के पास लेकर आए। चिकित्सक ने भी उसको मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग शव को लेकर चले गए। मृतक एक बीज कंपनी में कार्य करता था। मौत की सूचना के बाद परिवार में चीख पुकार मच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...