गोरखपुर, अक्टूबर 1 -- जंगल धूसड़,हिन्दुस्तान संवाद पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल धूसड़ टोला ककरहिया में मंगलवार की सुबह आठ बजे चंचल देवी (25) पत्नी शक्तिमान निषाद ने अज्ञात कारणों से बंद कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी। मृतका की एक वर्ष की बेटी गुड़िया बंद कमरे के बाहर बरामदे में थी। पति की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं भाई प्रवेश निषाद ने पिपराइच थानेदार को तहरीर देकर बताया है कि उसकी बहन चंचल को उसके पति शक्तिमान पुत्र भग्गल निषाद दहेज के लिए हमेशा मारता पीटता रहता था। मंगलवार की सुबह उसकी हत्या कर गले में कपड़े का फंदा डालकर पंखे से लटका दिया। भाई ने बताया कि चंचल की 15 महीने की एक बेटी है और 4 महीने की वह गर्भवती भी थी । मजदूर पति शक्तिमान ने बताया कि वह एक निजी अस्पताल में तीन दिन से भर्ती अपने ...