छपरा, जून 16 -- शहर से सेट मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव की है घटना स्थानीय पुलिस ने छपरा सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम छपरा, हमारे संवाददाता। शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव में बिजली के करंट की चपेट में आने से मां- बेटी की मौत हो गई। मृतकों में सनी कुमार राम की पत्नी रेणु देवी व उनकी 13 वर्षीय पुत्री माला बताई जाती है। दोनों को गंभीर स्थिति में छपरा सदर अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मालूम हो कि माला बिजली के पंखे का प्लग लगा रही थी तभी वह करंट की चपेट में आ गई। यह देख बेटी को बचाने मां रेणु गई तो वह भी उसकी चपेट में आ गई और दोनों को बिजली का जबरर्दस्त झटका लग गया। स्थानीय पुलिस ने सोमवार को छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। यह घटना रविवार की देर संध्या की बताई जाती है। उधर मां बेटी ...