गाजीपुर, अगस्त 13 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र की डहन गांव में मंगलवार सुबह एक महिला पंखे का प्लग लगाते समय करंट की चपेट में आ गई। जिसके बाद परिजन उसे सैदपुर सामुदायिक स्वस्थ केंद्र ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया। परिजनों मे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के डहन गांव निवासी 30 वर्षीय सोनम देवी पत्नी जनार्दन कुमार मंगलवार सुबह अपने कमरे में फर्राटा फैन चालू करने के लिए जैसे ही पंखा का बोर्ड में लगाया, उसमे करंट आ गया। पंखा सोनम के ऊपर गिर गया। जिससे सोनम करंट की जद में आकर छटपटाने लगी। चिल्लाने की आवाज पाकर परिजनों के पहुंचते पहुंचते सोनम अचेत हो गई। परिजन तत्काल सोनम को सैदपुर सीएचसी ले आए, जहां डॉक्टरों ने सोनम को मृत बता दिया। परिजनों मे कोहराम मच गया। सोनम अपने पीछे...