बदायूं, मई 19 -- हजरतपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र के गांव नवादा बदन के एक मकान से जेवरात, नगदी समेत अन्य सामान चोरी के मामले में एक महिला चोर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने महिला चोर के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात,नकदी आदि सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने महिला चोर को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसओ हजरतपुर देवेंद्र सिंह ने बताया कि 17 मई को क्षेत्र के गांव नवादा बदन निवासी राजवीर पुत्र झब्बू ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपने खेत पर परिवार के साथ काम कर रहा था। इसी दौरान उसके घर से अज्ञात चोर सोने-चांदी के जेवरात, नगदी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि पड़ोसी गांव गढ़िया पैगंबरपुर में रहने वाली जहाना पत्नी वशीर ने घटना को अंजाम द...