सुल्तानपुर, अगस्त 20 -- कुड़वार, संवाददाता। घर के अंदर बिजली के बोर्ड में फर्राटा पंखा लगाते समय वृद्ध करंट की चपेट में आ गया। परिजन गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित करते हुए शव सुरक्षित रखवा दिया। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के बांसी गांव से जुड़ा है। जहां मंगलवार देर शाम गांव निवासी देवी बक्श सिंह(75)पुत्र स्व बाल गोविंद सिंह घर के अंदर बिजली के बोर्ड से फर्राटा पंखा लगा रहे थे। तभी अचानक करंट की चपेट में आ गए। जानकारी होते ही परिवारीजनों ने किसी तरह उन्हें करंट से छुड़ाया। उसके बाद गंभीर हालत में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित करते हुए शव मर्चरी में रखवा दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक देवी बक्श सिंह सामाजिक व्यक्ति थे। उनकी मौत की सूचना पर स...