नई दिल्ली, जनवरी 2 -- -पीडब्ल्यूडी ने फिजिबिलिटी स्टडी के लिए सलाहकार नियुक्त करने को दो करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया -शाहदरा जीटी रोड पर अप्सरा बार्डर टोल से झिलमिल तक एलिवेटेड रोड बनाने के लिए मंथन शुरू नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पश्चिमी दिल्ली के पंखा रोड और शाहदरा जीटी रोड पर जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने पंखा रोड पर डेसु कालोनी से जनकपुरी डी-ब्लाक के बीच फ्लाईओवर निर्माण की ओर पहला कदम बढ़ाते हुए फिजिबिलिटी स्टडी कराने के लिए सलाहकार नियुक्त करने की मंजूरी प्रदान कर दी है। वहीं शाहदरा जीटी रोड पर अप्सरा बार्डर टोल से झिलमिल तक एलिवेटेड रोड बनाने के लिए मंथन शुरू कर दिया है। इन व्यस्त मार्गों को लेकर योजनाएं सिरे चढ़ीं तो लोग कम समय में गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। साथ ही जाम से होने वाले प्रदूषण में...