महाराजगंज, जून 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम मिश्रौलिया के मिश्रौलिया बाजार में एक बड़ा हादसा हो गया। गर्मी से राहत पाने के लिए घर में चल रहे फर्राटा पंखे का रुख अपनी ओर करते समय एक युवक करंट की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी तड़पकर मौत हो गई। हादसे के समय घर में वह अकेला ही था। गांव निवासी बलजीत लोधी (32) पुत्र स्व. राजेंद्र लोधी रात अपने घर पर अकेला था। उसकी पत्नी बच्चों के साथ मायके थी। उसकी मां बगल के दूसरे घर में सोने चली गई। रात को गर्मी की वजह से बलजीत ने कमरे में चल रहे फर्राटा पंखे का रुख अपनी ओर करने के लिए पंखे को पकड़ा। पंखे में पहले से ही करंट उतरा था और जैसे ही उसने पंखे को पकड़कर घुमाने की कोशिश की, वैसे की करंट की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आने से वह वहीं गिरकर तड़पने लगा और किसी को इस ह...