अंबेडकर नगर, जुलाई 20 -- भीटी, संवाददाता। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के करमपुर निवासी एक युवक की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम सा मच गया है। करमपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार (30) पुत्र सालिक राम अपने घर में रविवार की सुबह पंखे का तार ठीक कर रहा था। तार ठीक करते समय विद्युत तार के संपर्क में आ गया, तार उसके सीने के बाएं तरफ चिपक गया, जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजन आनन-फानन में मिझौड़ा में एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए, हालत गंभीर होने पर सीएचसी कटेहरी ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे अहिरौली थाने के सब इंस्पेक्टर गौरव पटेल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष सुनील ...