मुजफ्फरपुर, अप्रैल 19 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पंखा टोली में एक युवक पर गोली चलाई गई। जाति सूचक शब्द कहते हुए उसके साथ मारपीट भी की गई। गोली उसकी दाहिनी आंख के नीचे छूकर निकल गई। पीड़ित युवक ने में मामले में शनिवार को एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें पंखा टोली निवासी मो. नसीम को नामजद किया है। पीड़ित युवक पंखा टोली निवासी रेंज कुमार ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि घटना शुक्रवार शाम करीब सात बजे की है। वह अपने दोस्त छोटू और मनीष के साथ जा रहा था। इसी बीच अचनाक आरोपित मो. नसीम वहां आया और घेर कर बोला कि इधर क्यों आते हो। इसके बाद जातिसूचक शब्द करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। फिर कमर से पिस्टल निकालकर उसपर गोली चला दी। गोली उसकी दाहिना आंख के नीचे छूकर निकल गई। इसके बाद आरोपित वहां से भाग निकला। उ...