गाजीपुर, अगस्त 8 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के विक्रमपुर स्थित दाउदपुर गांव में गुरुवार सुबह फर्राटा में करंट उतरने से किशोर की मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के विक्रमपुर स्थित दाउदपुर गांव निवासी 15 वर्षीय राजवीर यादव पुत्र सुधीर यादव करमपुर में कुश्ती-पहलवानी सीखता था। रोज की तरह गुरुवार को भी वो वहां गया था और पहलवानी कर वापस लौटा था। उसी समय उसके चाचा ने लकड़ी का एक टुकड़ा ले आने को कहा। लेकिन पहलवानी से थके होने के चलते राजवीर ने कहा कि वो थका है और सोने जा रहा है। इसलिए टुकड़ा बाद में ला देगा। इसके बाद उमस भरी गर्मी के चलते राजवीर घर में लगे फर्राटा पंखे को चालू करने के लिए पीछे लगा बटन चालू करने लगा। जैसे ही उसने बटन दबाया, उसमें उतर रहे करंट...