कटिहार, अक्टूबर 1 -- बारसोई निज प्रतिनिधि मंगलवार को प्रखंड के महेशपुर पंचायत अंतर्गत सिसीगांव में बिजली का करंट लगने से 35 वर्षीय युवक मोहम्मद बारीक की मौत हो गई। घर में पंखा का तार लगाने के क्रम में करंट लगने से बारीक बेहोश होकर गिर गया। बेहोशी की हालत में परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनाके बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। सीएचसी की चिकित्सक डॉ रीमा सरकार ने कहा कि मोहम्मद बारीक को इलाज के लिए लाया गया था । रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी। जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...