गाज़ियाबाद, मई 30 -- गाजियाबाद, संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन स्थित ट्राइडेंट क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहा मंजीत कौर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को फाइनल में पंक्शी इन्फ्राटेक ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। रितिक वत्स की बल्लेबाजी से किंग्स ग्रूव क्रिकेट क्लब को मात दी। निर्णायक मुकाबले में किंग्स ग्रूव क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी की और 16.1 ओवर में 118 रन ही बना सकी। आदित्य पांडे ने सबसे ज्यादा 38 रन, यश ने 14 और यश गर्ग ने 13 रन का योगदान दिया।सचिन और अनिकेत शर्मा को दो दो विकेट मिला।119 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी पंक्शी इन्फ्राटेक ने 5.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 120 रन बनाकर क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। रितिक वत्स ने 68 रन और यशवर्धन ने 51 रन की पारी खेली।68 रन की अहम पारी खेलने के लिए रितिक...