बरेली, मई 20 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। पंक्चर मैकेनिक संदिग्ध अवस्था में अपनी दुकान पर मृत मिला। परिवार वालों ने कुछ शराबी युवकों पर पानी न देने को लेकर पीटकर हत्या करने और शव दुकान पर फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि मृतक हार्ट पेशेंट था और शराब का आदी था। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी। कैंट के गांव कांधरपुर निवासी सुनीता ने बताया कि उनके पति 30 वर्षीय नन्हेलाल लाल फाटक पर दूरदर्शन केंद्र के पास पंक्चर लगाने का काम करते थे। आरोप लगाया कि सोमवार दोपहर करीब एक बजे गांव के ही कश्यप जाति के तीन लड़के शराब के नशे में पति की दुकान पर पहुंचे। उन्होंने पीने को पानी मांगा लेकिन शराब के नशे में धुत होने के कारण उनके पति ने इनकार कर दिया। इस पर तीनों उन्हें पकड़कर कुछ दूरी पर स्थित स्वीमिंग पूल पर ले गए और वह...