महाराजगंज, जुलाई 3 -- पुरंदरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पुरंदरपुर के समरधीरा-रानीपुर मार्ग स्थित सुधाकरपुर चौराहे के पास बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। अनियंत्रित ट्रेलर बाइक का पंक्चर बना रहे शख्स को रौंद दिया। इस हादसे में पंक्चर बना रहे शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक की पंक्चर बनवा रहे पति-पत्नी घायल हो गए। ग्रामीणों ने आनन-फानन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी पहुंचाया, जहां से दोनों घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सुधाकरपुर चौराहे पर बुधवार दोपहर साइकिल रिपेयरिंग की दुकान के सामने जयकुमार (58) बाइक की पंक्चर बना रहा था। मानिक तलाब टोला चन्नीपुर निवासी सनोज यादव व उसकी पत्नी पुष्पा वहीं बाइक के पास खड़े थे। इसी बीच अचानक अनियंत्रित ट्रेलर अमरुद का पेड़ तोड़ते हुए पंक्चर बना रहे मैकेनिक जय कुमा...