आगरा, जनवरी 10 -- उज्जैन में 9 से 11 जनवरी तक आयोजित तृतीय महाकाल ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शनिवार को आगरा के इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता। पंकज शर्मा ने सीनियर वर्ग की पूमसे व्यक्तिगत स्पर्धा में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने निर्णायकों के सामने ताईगेयुक, कोरियो, खिमजांग, ताबेक, पिगवोंन और शिपजिन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में पूमसे स्पर्धा में आगरा के संतोष कुमार सिंह और प्रदीप गौर फाइनल में पहुंचे। मितुल सिंघल ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। फाइट स्पर्धा में गौरांशी कटारा, माधव गौतम, प्रशांत कुशवाह और सुदर्शन देबनाथ ने फाइनल में जगह बनाई। जतिन बघेल और इशांत कुमार सेमीफाइनल में पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...