आगरा, जनवरी 30 -- हैदराबाद (तेलंगाना) में 27 से 30 जनवरी तक ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 40वीं आधिकारिक राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा ने बताया कि सीनियर एवं कैडेट (बालक एवं बालिका फाइट एवं पूमसे) स्पर्धा में खेली जा रही प्रतियोगिता में आगरा के मास्टर पंकज शर्मा ने सीनियर वर्ग पूमसे व्यक्तिगत एवं टीम स्पर्धा में कोरियो, टैबैक, प्योंगवॉन व शिपजिन पूमसे में अपना शानदार प्रदर्शन कर दो स्वर्ण पदक जीतकर आगरा का नाम रोशन किया है। समाचार लिखे जाने तक आगरा के संतोष कुमार सिंह, प्रदीप गौर, स्वाती शुक्ला फाइनल में पहुंच चुके थे। आगरा के ही उदय शर्मा, सुदर्शन देबनाथ, अविधा सिंह व सुहानी श्रीवास्तव ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...