आगरा, मई 10 -- रांची (झारखंड) में 7 से 10 मई तक एडवांस ताइक्वांडो फाइट तकनीक सेमिनार का आयोजन हुआ। सेमिनार में ताजनगरी के वरिष्ठ खिलाड़ी व जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव पंकज शर्मा एडवांस कोर्स को उत्तीर्ण किया। सेमिनार में ईरान के विश्व प्रसिद्ध ताइक्वांडो प्रशिक्षक अब्बास शेखी ने पंकज शर्मा सहित देशभर से सेमिनार में आए वरिष्ठ खिलाड़ियों/प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रभात कुमार शर्मा व अब्बास शेखी ने पंकज शर्मा को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किया। एडवांस कोर्स उत्तीर्ण करने पर डॉ. एमसी शर्मा, संगीता शर्मा ने हर्ष व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...