लातेहार, अगस्त 6 -- चंदवा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बारी पंचायत अंतर्गत हुचलु व सुरली गांव से काम करने बिहार के बक्सर जिला अंतर्गत रघुनाथपुर गए मजदूर नेशारूल अंसारी, पिता इसराफिल अंसारी (सुरली) व पंकज कुमार , पिता विनोद राम (हुचलू) की मौत तीन अगस्त को ट्रेन से कटकर हो गई। दोनों मजदूर रघुनाथ पुर में निर्माणाधीन सीमेंट फैक्ट्री में काम करने गए थे। रविवार 3 अगस्त की शाम पटना डीडीयू रेलखंड पर स्थित रघुनाथपुर व सिकरिया हाल्ट के बीच पोल संख्या 626/15 के समीप दोनों का शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ था। मंगलवार को दोनों का शव गांव पहुंचा, जिसके बाद गांव में मातम छा गया। घटना की सूचना के बाद लातेहार विधायक प्रकाश राम के निर्देशन में प्रखंड विधायक प्रतिनिधि सुरेश यादव व स्वास्थ्य प्रतिनिधि विजय दुबे गांव पहुंच पर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढांढ़स ब...