मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पंकज मार्केट स्थित दुर्गापूजा पंडाल का मुख्य द्वार इस बार गुजरात के गांधीनगर स्थित स्वामी नारायण अक्षरधाम मंदिर के स्वरूप में दिखेगा। पूजा पंडाल में एक बच्ची माता के स्वरूप में फूलों की बारिश करती दिखेगी, जिसके सामने एक पंडित खड़े होकर आराधना करेंगे। इस बार 10 फीट ऊंची शेर पर सवार मां दुर्गा की प्रतिमा बन रही है, जो पेड़ की डाल फाड़कर निकले महिषासुर का वध करती दिखेगी। इसके अलावा आठ फीट की माता लक्ष्मी और सरस्वती की प्रतिमा के साथ गणेश व कार्तिक भी होंगे। हरिसभा चौक के श्याम पंडित प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। बंगाल के 25 कारीगर बना रहे पंडाल साथी परिषद दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने बताया कि इस बार समिति का 53वां आयोजन है। स्थानीय टेंट संचालक राजकु...