चतरा, दिसम्बर 20 -- कान्हाचट्टी प्रतिनिधि चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने कान्हाचट्टी प्रखंड के कोल्हैया गांव निवासी पंकज सिंह को प्रखंड आवास योजना का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। उनकी इस नियुक्ति से स्थानीय कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों में उत्साह है। पंकज को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों और समर्थकों ने उन्हें बधाई दी है। लोगों का मानना है कि पंकज के प्रतिनिधि बनने से आवास योजना के क्रियान्वयन में तेजी आएगी और लाभार्थियों को उनका हक आसानी से मिल सकेगा। बधाई देने वालों ने सांसद कालीचरण सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक ऊर्जावान व्यक्ति को यह जिम्मेदारी सौंपना सराहनीय कदम है। फोटो17- सांसद प्रतिनिधि को नियुक्ति पत्र सौंपते सांसद कालीचरण सिंह *-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...