हाजीपुर, जनवरी 24 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। लोक जनशक्ति पार्टीआर के पिछड़ा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार उर्फ पंकज कुमार को लगातार तीसरी बार मनोनीत करने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है और प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शंकर शर्मा के प्रति अभार व्यक्त करते हुए उन्हें भी बधाई दी है। विदित हो कि प्रिंस कुमार उर्फ पंकज कुमार पार्टी के लगातार तीसरी बार अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं। उनके नेतृत्व में प्रकोष्ठ का संगठन प्रखंड से लेकर जिला तक मजबूत हुआ है। बधाई देने वालों में विनोद पासवान, मोहित कुमार, दरोगा पासवान, कमलेश पासवान, विकास कुमार, नरेश साह, दीपक गुप्ता सहित अनेक लोग शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...