सुपौल, जून 4 -- पिपरा, एकसंवाददाता प्रखंड राजद कार्यालय पिपरा में सोमवार को कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष अनमोल यादव के अध्यक्षता में सर्व सम्मति से नर्विाचन पदाधिकारी जहूर आलम के द्वारा पंकज प्रियदर्शी को राष्ट्रीय जनता दल पिपरा का प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया गया, बैठक का सफल संचालन पार्टी के वरीय नेता प्रदीप यादव ने किया, बताते चले कि पंकज प्रियदर्शी पूर्व में भी पार्टी के लिए अनेक सराहनीय कार्य किये है, पंकज प्रियदर्शी के संगठनात्मक क्षमता, दल के प्रति समर्पण एवं नष्ठिा को ध्यान में रखते हुए प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष कारी प्रसाद यादव, युवा राजद प्रदेश महासचिव प्रभाकर प्रसाद, शक्षिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतराम, वरीय नेता रामचंद्र मण्डल, युवा राजद जिलाध्यक्ष लव यादव, युवा जिला उ...