मथुरा, सितम्बर 19 -- लखनऊ में हुए राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के बारहवें दीक्षांत समारोह में गोवर्धन के लाल पंकज प्रजापति ने परास्नातक समाज कार्य में 83 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर ब्रज का नाम रोशन किया है। गोवर्धन गिरिराज नगरी के कृष्ण विहार निवासी पंकज प्रजापति ने 16 सितंबर को हुए डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के बारहवें दीक्षांत समारोह में परास्नातक समाज कार्य में 83 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल, दिव्यांग विभाग भारत सरकार के आयुक्त एस गोविन्दराज, दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप तथा कुलपति प्रोफेसर संजय सिंह द्वारा कुलपति स्वर्ण पदक से सम्मानित कि...