देहरादून, नवम्बर 7 -- उत्तराखंड जल संस्थान गढ़वाल मंडल ने शुक्रवार को युमना कॉलोनी स्थित आफिसर्स क्लब में कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर बैठक की। इस दौरान सदस्यों ने पंकज नेगी को नया अध्यक्ष और प्रार्थी पाल को उपाध्यक्ष चुना। साथ ही सचिव पद पर अनिरुध भंडारी, सहसचिव अमित चौहान, संगठन सचिव देवराज, कोषाध्यक्ष सुरजीत चौहान, संगठन सचिव वंदना रानी, लेखा परीक्षक पद पर साक्षी का चयन किया गया। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी सरेंद्र श्रीकोटी , पूजा श्रेष्टा ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर संरक्षक विनोद पांडे, प्रांतीय महासचिव जयपाल सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता जुनैद गौड़, कोषाध्यक्ष भगत रावत आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...