नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- एक्टर पंकज धीर का 68 साल की उम्र में निधन हो गया। सीरियल महाभारत में कर्ण का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुए एक्टर पंकज के निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंकज धीर लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे। 15 अक्टूबर को वह जिंदगी से जंग हार गए। उनके साथ काम करने वाले को-स्टार्स के लिए ये बड़ा सदमा है। सेलेब्स का कहना है कि वह बेहद खुशमिजाज इंसान थे। हमेशा लोगों को हंसाते थे और ऐसे चले गए।गजेंद्र चौहान महाभारत में युधिष्ठिर का रोल कर चुके एक्टर गजेंद्र चौहान ने कहा- मुझे अंदर से काफी दुख हो रहा और मैं उसे काफी मिस कर रहा हूं। वह काफी हंसमुख था। हम अक्सर मिलते रहते थे और पार्टी करते थे।फिरोज खान सीरियल में अर्जुन का किरदार निभाने वाले एक्टर फिरोज खान ने लिखा- जेंटलमेन, अलविदा। पीडी मैं तुम्हें ...