नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- महाभारत में कर्ण का किरदार निभाने वाले पंकज धीर का 15 अक्टूबर को निधन हो गया था। एक्टर के निधन से सबको बड़ा झटका लगा था। एक्टर को अंतिम विदाई देने कई सेलेब्स आए थे। पंकज के बेटे निकितन धीर ने पहले इमोशल पोस्ट किया था, लेकिन अब उनकी बहू और एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने एक इमोशनल पोस्ट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।कृतिका का इमोशनल पोस्ट कृतिका ने पंकज के साथ की एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने ससुर जी को हग किया हुआ है। फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा, 'आपको कभी इन लॉज शब्द पसंद नहीं आया। आपने हमेशा कहा कि ये मेरी बेटी है और ऐसे ही मुझे हमेशा ट्रीट किया। आप हमेशा अपनी चमकीली आंखों से पूछते थे कि कौन है दुनिया की सबसे बेस्ट गर्ल तो मैं हंसते हुए बोलती थी मैं। मुझे शर्म आती थी आपको आई लव यू डैड कहने में, ...