नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- बी आर चोपड़ा की महाभारत में यादगार कर्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर पंकज धीर अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। 68 साल की उम्र में कैंसर के खिलाफ लंबी लड़ाई के बाद 15 अक्टूबर को उनका निधन हो गया। उन्हें घर-घर में क्लासिक टीवी सीरीज महाभारत में कर्ण के किरदार के लिए जाना जाता था। पंकज धीर के जाने से उनके परिवार के साथ साथियों को गहरा सदमा लगा है। महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभाने वाले एक्टर पुनीत इस्सर ने अपने भाई जैसे दोस्त को याद किया है।पुनीत हुए इमोशनल पुनीत ने इंस्टाग्राम पर महाभारत के सेट से पंकज के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि उनका 40 साल पुराना रिश्ता टूट गया। पुनीत ने लिखा, "यह अब धीरे-धीरे महसूस होने लगा है। मेरा सबसे अच्छा दोस्त, मेरा भाई अब नहीं रहा। यह सिर्फ मेरे लिए नहीं, उनकी फैमिली,...