नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- महाभारत फेम पंकज धीर का निधन हो गया है। पंकज के निधन से पूरी इंडस्ट्री हैरान है। कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद उन्होंने 68 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जो काफी इमोशनल कर देने वाला है। वीडियो में पंकज की पत्नी काफी इमोशनल दिख रही हैं और ऐसे में उनके बेटे निकितिन धीर उन्हें संभाल रहे हैं।क्या है वीडियो में वीडियो में दिख रहा है कि निकितिन की मां अनीता ने उन्हें हग किया हुआ है। वहीं निकितिन उन्हें संभाल रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पंकज को कुछ महीनों पहले कैंसर हुआ था। इस वजह से उनकी सर्जरी भी हुई थी, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आया।अशोक ने दी जानकारी पंकज के दोस्त और प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, 'कैंसर की वजह से सुबह उनकी मौत हो गई है। वह पिछल...