नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- टीवी की दुनिया में महाभारत के कर्ण से अपनी पहचान वाले एक्टर पंकज धीर का 15 अक्टूबर को निधन हो गया। उनके निधन से इंडस्ट्री के लोग परेशान हैं। पंकज धीर के लिए 17 अक्टूबर के लिए प्रार्थना सभा रखी गई। इस प्रार्थना सभा में बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे। यह सभा मुंबई के जुहू के इस्कॉन मंदिर में रखी गई थी। पंकज को श्रद्धांजलि देने जैकी श्रॉफ, अभिषेक बच्चन, सुरेश ओबेरॉय, रजत बेदी, सोनू सूद और जैयद खान जैसे सितारे पहुंचे।प्रार्थना सभा में पहुंचे ये सितारे अशोक पंडित, बाब आज्मी, जावेद जाफरी, ईशा देओल, फिरोज खान, मधुर भंडारकर, मुकेश खन्ना, पूनम ढिल्लों, राज कुंद्रा, रंजीत, रोहित शेट्टी, शरद सक्सेना, तनवी आज्मी, उपासना सिंह और उर्वशी ढोलकिया भी पंकज धीर की प्रार्थना सभा में पहुंचे। View this post on Instagram A post shared by...