नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- पंकज धीर के निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में है। पंकज का बुधवार को निधन हो गया। बुधवार शाम को पंकज का अंतिम संस्कार किया गया जिसमें इंडस्ट्री के कई स्टार्स शामिल हुए जिसमें से एक सलमान खान भी हैं। सलमान खान फुल सिक्योरिटी के साथ पंकज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे और उन्होंने पंकज के बेटे निकितिन धीर को भी सपोर्ट किया।पंकज और निकितिन के साथ किया काम बता दें कि सलमान ने पंकज के साथ फिल्म तुमको ना भूल पाएंगे में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने निकितिन के साथ कई फिल्मों में काम किया है जिसमें रेड्डी, दबंग 2 और अंतिम द फाइनल ट्रुथ शामिल है।अन्य सेलेब्स भी आए सलमान के अलावा अरबाज खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, मीका सिंह, कुशाल टंडन और भी कई सेलेब्स आए थे। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@vira...