गिरडीह, अगस्त 20 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जज्बे और जुनून का परिचय देनेवाले पंकज दुबे ने रक्तदान को महादान माना है। इसको सार्थक करने में पंकज दुबे का मानना है की रक्त की बूंद सड़क पर ना बहे बल्कि हर जरूरत मंद को समय पर मिले ताकि समाज में सुरक्षा का सन्देश जाए। बता दें कि जमुआ प्रखंड अंतर्गत चरघरा निवासी पंकज दुबे को दिल्ली में लक्ष्मी तरु फाउंडेशन के द्वारा सम्मानित किया गया। दिल्ली में लक्ष्मी तरु फाउंडेशन के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया था, जहां उन्हें सम्मानित किया गया। उन्होंने ने आज तक 36 बार रक्तदान किया है और उनकी पत्नी ने दो बार रक्तदान किया है। उन्हें सम्मानित दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर किरण सेठी ने किया। रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...