नई दिल्ली, मई 15 -- बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कमाई के मामले में मुश्किल दौर से गुजर रहा है। गिनी-चुनी फिल्में ही बंपर कमाई कर पा रही हैं। ऐसे में पंकज त्रिपाठी को लगता है कि फिल्म की कहानी जड़े जुड़ी होनी चाहिए, तभी दर्शक कनेक्ट करेगा। उन्होंने नए कलाकारों पर भी बात की और कहा कि काफी टैलेंट है बस उनके पास पीआर मशीनरी नहीं है। पंकज त्रिपाठी ने लापता लेडीज के कलाकारों की तारीफ की।मिमी का दिया उदाहरण पंकज त्रिपाठी हिंदुस्तान टाइम्स से बात कर रहे थे। दर्शकों की पसंद पर बात की। पंकज बोले, 'मिमी एक बढ़िया उदाहरण है। यह रोचक कहानी थी लेकिन पृष्ठभूमि जमीन से जुड़ी और कल्चर पर आधारित थी, इस वजह से लोगों ने रिलेट किया।'नए एक्टर्स की तारीफ पंकज न्यूकमर्स पर भी बोले। उन्होंने कहा कि नए लोगों को मौके मिलने का स्कोप ज्यादा है। पंकज बोलते हैं, , 'जब हम आए थे त...