देहरादून, नवम्बर 9 -- रोटरी क्लब मसूरी की ओर से पंकज जैन स्मृति स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज के सभागार में किया गया। शिविर में कैंसर, नाक कान गला, आंख, महिलारोग व खून की निःशुल्क जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों ने की। इस मौके पर 257 ने पंजीकरण करवाया व 120 रोगियों का परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की गई। रोटरी सचिव योगिता गोयल ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में महत इंद्रेश मैक्स व अन्य अस्पतालों के चिकित्सकों ने सहयोग किया व रोगियों की जांच की। उन्होंने कहा कि रोटरी जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करता है व हर वर्ष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करता है। उन्होंने बताया कि शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ डा. रूपाली अधिकारी, ईएनटी विशेषज्ञ डा. क्रिशा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. वत्सला, कैंस...