नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अपना नया अध्यक्ष मिल गया है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के निर्विरोध निर्वाचन का ऐलान राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में किया। लखनऊ के लोकभवन में आयोजित समारोह में पंकज चौधरी के हाथों में कमान आने के साथ ही प्रदेश भाजपा में संगठनात्मक स्तर पर एक नए युग का सूत्रपात हो गया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय परिषद का निर्वाचन भी हुआ है। पीयूष गोयल ने कहा कि यह घोषित करते हुए खुशी हो रही है कि भाई पंकज चौधरी को सर्वसमिति से चुन लिया गया है। पंकज चौधरी को यूपी भाजपा अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने के साथ ही निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष का प्रमाणपत्र भी दिया गया। इसके साथ ही निर्वतमान अध्यक्ष भूपेंद्र चौधर...