बस्ती, दिसम्बर 15 -- बस्ती, निज संवाददाता। महराजगंज से सात बार के सांसद और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित होने के बाद जिले के भाजपाइयों ने जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं के साथ समर्थकों ने मिठाई बांटी और आतिशबाजी कर खुशियों को साझा किया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। भाजपा नेताओं ने कहा कि सांसद पंकज चौधरी के नेतृत्व में भाजपा उत्तर प्रदेश में फिर से 2027 में सरकार बनाएगी। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं महराजगंज सांसद पंकज चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की औपचारिक घोषणा होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल चौराहे पर जुटे और मिठाइयां बांटी। पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर विकास चौधरी, भाजयुमो जिला महामंत्री उत्कर्ष शुक्ल, विशाल गुप्त...