आगरा, दिसम्बर 15 -- भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पंकज चौधरी को सौंपे जाने पर भाजपाइयों ने खुशी जताई है। रविवार को ढोलना में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान भाजपाइयों ने कहा कि पंकज चौधरी को प्रदेश की जिम्मदारी मिलने से संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी। कार्यकर्ता और अधिक उत्साह के साथ संगठन के लिए कार्य करेंगे। इस दौरान डा. बीडी राणा, डा. काव्येंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष नारायण दत्त, नरेश, मोहनलाल, धर्मवीर, नितिन माहेश्वरी, लक्ष्मीकांत, रूप सिंह, अजय राणा, लोकेश, निगम, सुशांत, धर्मेंद्र सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...