सिद्धार्थ, दिसम्बर 16 -- बिस्कोहर। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री व महराजगंज सांसद पंकज चौधरी के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने पर नगर पंचायत बिस्कोहर में सोमवार शाम जश्न मनाया गया। अखिल भारतीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्राइवेट बस अड्डे के पास कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई। इस अवसर पर वक्ताओं ने पंकज चौधरी के संगठनात्मक अनुभव और जनसेवा को पार्टी के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश में संगठन और अधिक मजबूत होगा व सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में गति मिलेगी। कार्यक्रम में अखिल भारतीय हिंदू परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री परमात्मा मिश्र, भाजपा नेता फतेह बहादुर सिंह उर्फ पप्पू सिंह, सभासद नृपेंद्र सिंह, अजीत मौर्य, दुर्गेश प्रताप, मनीराम आदि मौजूद रहे।...