गोरखपुर, दिसम्बर 14 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। महराजगंज से सात बार के सांसद और केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित घोषित होने के बाद भाजपा संगठन से जुड़े पदाधिकारियों और व्यापारी संगठनों ने हाल्सीगंज स्थित बंधु सिंह पार्क में एक दूसरे को मिठाई खिला और आतिशबाजी कर खुशियों का इजहार किया। इसी क्रम में शेखपुर स्थित पंकज चौधरी के आवास पर भी लोगों ने परिवार के सदस्यों के साथ जश्न मनाया। इस दौरान सराफा मंडल के अध्यक्ष गणेश वर्मा, हरिद्धार वर्मा, मदन गुप्ता समेत बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...