चंदौली, जून 30 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा इंटर कॉलेज में रविवार को नवीन प्रबंध समिति के चुनाव पर्यवेक्षक पूनम सिंह प्रधानाध्यापिका राजकीय हाई स्कूल दिघवट और चुनाव अधिकारी शैलेंद्र पांडेय के देखरेख में संपन्न हुआ। चुनाव में सर्वप्रथम नामांकन पत्र सदस्यों के द्वारा जमा किया गया। जिसमें किसी भी पद पर दो नामांकन पत्र प्राप्त न होने की दशा में चुनाव अधिकारी शैलेंद्र पांडेय ने निर्विरोध चुनाव की प्रक्रिया संपन्न करते हुए अध्यक्ष अखिलेश पांडेय, उपाध्यक्ष विद्याधर पांडेय प्रबंधक पंकज कुमार पांडेय, उप प्रबंधक उद्धव नारायण उपाध्याय, कोषाध्यक्ष विजय शंकर दुबे एवं प्रबंध समिति के सदस्य प्रमोद कुमार गुप्ता, संजय पांडेय, ओम नारायण पांडेय, सियाराम यादव, कुंज बिहारी पांडेय, स्नेहलता पांडेय को घोषित किया। सभी पदाधिकारी का माला पहनाकर के स्वागत...