अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हाईकोर्ट स्तर से मंगलवार को न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें जिला जज अनुपम कुमार को मेरठ का जिला जज बनाकर भेजा गया है। जबकि उनके स्थान पर मैनपुरी से स्थानांतरित होकर आए जिला जज पंकज कुमार अग्रवाल अलीगढ़ के नए जिला जज बनाए गए हैं। हाईकोर्ट स्तर से न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं। इसी क्रम में एडीजे स्तर के अधिकारियों के तबादलों के बाद उनके कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। इसके तहत एडीजे (एससी-एसटी एक्ट) प्रतिभा सक्सेना को एडीजे प्रथम, एडीजे तृतीय राकेश वशिष्ठ को एडीजे (एससी-एसटी एक्ट), एडीजे (ईसी एक्ट) संजय कुमार यादव को एडीजे तृतीय, एडीजे चार पारुल अत्री को एडीजे (ईसी एक्ट), एडीजे पांच रवीश कुमार अत्री को एडीजे चार नियुक्त किया गया है। इसके अलावा एडीजे छह नवल किशो...