समस्तीपुर, अगस्त 1 -- उजियारपुर। उजियारपुर के बैकुंठपुर ब्रह्माडा निवासी इंजीनियरिंग छात्र पंकज कुमार (22) की मौत से परिजन बेहाल है। गुरुवार शाम में उसका शव आते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। बैकुंठपुर ब्रह्माडा गांव निवासी रविशंकर साह का पुत्र पंकज कुमार लखीसराय के शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज में थर्ड सेमेस्टर में पढ़ाई करता था। लोगों ने बताया कि पंकज के पिता रविशंकर साह गांव-घर में हलुआई का काम करते हैं। दादा घर पर ही छोटी सी मिठाई की दुकान चलाते हैं। इसी कमाई से वे पंकज को इंजीनियरिंग की पढ़ाई करा रहे थे। दादी सुमित्रा देवी बार-बार भगवान को कोस रही थी कि ले जाना था तो हमें ले जाते, पोता को क्यों ले गए? इस दौरान गांव की महिलाएं दादी को ढांढस दे रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...