लखनऊ, फरवरी 15 -- - कालीचरण पीजी कॉलेज में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन लखनऊ, संवाददाता। कालीचरण पीजी कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शनिवार को समापन हो गया। इसमें दूसरे दिन भी विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। परिणाम जारी होने पर बीए प्रथम वर्ष के छात्र पंकज यादव ने पुरुष वर्ग और बीए तीसरे वर्ष की छात्रा आशा पाल ने महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया। क्रीड़ा महोत्सव के समापन पर मुख्य अतिथि हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के बेटे अंतर राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी देवेंद्र सिंह ने इन दोनों विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उन्होंने पिता से जुड़े संस्मरणों को छात्र-छात्राओं से साझा किया। उन्होंने बताया कि 1936 में जर्मनी में हुए ओलंपिक में हिटलर ने उनके पिता मेजर ध्यान चंद से हुई...