कन्नौज, अक्टूबर 11 -- तालग्राम, संवाददाता। नगर पंचायत तालग्राम की भूमि पर अवैध कब्जा हटाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इसके बावजूद राजस्व विभाग की चुप्पी से नगरवासियों में रोष व्याप्त है। नगर पंचायत प्रशासन ने एक बार फिर तहसीलदार अवनीश कुमार को भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए पत्र भेजा है। अधिशासी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन चौधरी ने इससे पहले भी 19 सितंबर को इस संबंध में रिपोर्ट भेजी थी। लेकिन राजस्व अधिकारियों की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। नगर पंचायत की गाटा संख्या (1626मी) की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने से शासन की मंशा पर भी सवाल उठने लगे हैं। ईओ चौधरी ने लिखे पत्र में बताया कि कब्जाधारी बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भूमि खाली नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर की सार्वजनिक भूमि पर अवैध निर्माण...