जमुई, अप्रैल 24 -- न हौसला कम हुआ है,न सैलानियों के कश्मीर की सैर के प्लान में कोई तब्दीली आई है झाझा होकर जम्मूतवी जाने वाली हिमगिरी में बर्थ उपलब्धता में वेटिंग की सूरत अभी भी है यथावत झाझा, निज संवाददाता न किसी देशवासी के हौसलों में कोई कमी आई है और.....न ही सैलानियों के कश्मीर की सैर के प्लान में कोई तब्दीली आई है। यदि जम्मू कश्मीर को जाने वाली टे्रन में बर्थों की उपलब्धता की स्थिति को इसका पैमाना माना जाए तो वह साफ तौर पर कुछ ऐसा ही संकेत व संदेश देता दिख रहा है। इसके अलावा इधर झाझा रेलवे स्टेशन स्थित पीआरएस काउंटर पर हाल की पड़ताल करने पर सूत्रों ने बताया कि बुधवार को पूर्व में बर्थ बुक कराया हुआ कोई भी शख्स या परिवार जम्मू ओर की कोई भी टिकट कैंसिल कराने नहीं पहुंचा था। ये तथ्य कहीं न कहीं इस बात की पुष्टि करते प्रतीत हुए कि इंसानियत...