मुरादाबाद, जुलाई 13 -- गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर पंजीकरण के अब दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब तक करीब पांच हजार से ज्यादा बच्चों ने दाखिला भी ले लिया है। हालांकि मंडल के करीब डेढ़ हजार से ज्यादा छात्र अभी भी बड़ी संख्या में ऐसे भी बच्चे हैं, जो गुरु जंभेश्वर विवि के पोर्टल पर पंजीकरण ही नहीं कर पाए है। उन्होंने कॉलेजों की गड़बड़ी के कारण एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली के पोर्टल पर पंजीकरण कर दिया है। ऐसे में गुरु जंभेश्वर विवि प्रशासन उन्हें एक और अवसर देने की सोच रहा है। कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी ने रविवार को बताया कि गुरु जंभेश्वर विवि के पोर्टल पर जो बच्चे पंजीकरण नहीं कर पाए हैं, उन्हें एक मौका देने की तैयारी कर रहे हैं। अगर समर्थ टीम तैयार हो गई और सीटें बचीं तो दाखिले की अंतिम तिथि के दौरान ऐसे बच...