आजमगढ़, अगस्त 29 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले में डेंगू व मलेरिया पीड़ित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। प्रशासन की शिथिलता से बढ़ रही इस महामारी पर अभी तक कोई सार्थक नियंत्रण नहीं मिल रहा है। प्रशासन के आदेशों के बाद भी न तो निकायों के प्रभारी चेत रहे हैं और न ही चेयरमैन। जिसके चलते नगर निकायों में न तो फागिंग करायी जा रही है और न ही एंटी लार्वा का ही छिड़काव हो रहा है। जिले में डेंगू, मलेरिया के साथ ही अन्य मच्छर जनित संक्रामक बीमारियां कहर बरपा रही है। लेकिन जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग से लेकर नगर निकाय व मलेरिया विभाग के अधिकारी बेपरवाह बने हुए हैं। मच्छर रोधी दवा व सभी संशासधन मौजूद होने के बाद भी फागिंग व एंटी लार्वा के छिड़काव के नाम पर संबंधित विभाग के अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...