गोरखपुर, सितम्बर 13 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। महानगर के तारामंडल क्षेत्र स्थित जेमिनी गार्डेनिया अपार्टमेंट के सामने एक बार फिर लापरवाह रफ्तार से हादशा हुआ। शुक्रवार सुबह करीब 6:50 बजे तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गार्डेनिया की ओर डिवाइडर से टकरा गई। बाइक पर सवार दो किशोर घायल हो गए। जबकि एक पैदल गुजर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पैदल गुजर रहा युवक बाल बाल बच गया। हादसा जेमिनी गार्डेनिया के सीसी कैमरे में रिकार्ड हो गया। वीडियो में अचानक ब्रेक लगते ही बाइक सड़क कर स्किट करते हुए दिखती है। गार्डेनिया अपार्टमेंट के सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद की। डॉयल 112 पर पुलिस को सूचना दी। इस बीच घायल किशोरों के परिजन पहुंचे और उन्हें उपचार के लिए ले गए। इसके पूर्व 23 अगस्त को बाइक की टक्कर बुजुर्ग महिला और बाइक सवार घायल हो...